मुस्लिम महिलाओं ने उतारी राम की आरती- सोहर एवं भजन गाए

मुस्लिम महिलाओं ने उतारी राम की आरती- सोहर एवं भजन गाए

वाराणसी। धर्म नगरी काशी में रामनवमी के मौके पर मुस्लिम महिलाओं ने प्रभु श्री राम की आरती उतारी और देश को राम राज्य का संदेश देते हुए कहा कि भगवान राम की इच्छा से वक्फ संशोधन बिल पास हुआ है।

काशी के लम्ही स्थित विशाल भारत संस्था के प्रांगण में आयोजित किए गए कार्यक्रम में मुस्लिम महिला फाऊंडेशन की सदस्यों ने शामिल होकर प्रभु श्री राम की आरती उतारी और देश को राम राज्य का संदेश दिया।

इस मौके पर फाउंडेशन की सदर नाजनीन अंसारी ने कहा है कि भगवान राम की इच्छा से ही लोकसभा एवं राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल 2025 पास हुआ है, जिसे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा भी अपनी मंजूरी दे दी गई है।

उन्होंने कहा है कि वक्फ संशोधन बिल को लेकर एक तरफ जहां कट्टरपंथी मौलानाओं ने पूरे देश में नफरत की आग जला रखी है वहीं दूसरी तरफ रामनवमी के अवसर पर मुस्लिम महिलाओं ने श्री राम की महा आरती उतार कर नफरत की आग पर प्रेम का पानी डालकर उसे बुझाने का संदेश दिया है।

मुस्लिम महिला फाउंडेशन एवं विशाल भारत संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में मुस्लिम महिलाओं की श्री राम महाआरती का आयोजन लमही स्थित सुभाष भवन में किया गया था।

Next Story
epmty
epmty
Top