खुशनुमा से खुशबू बनी मुस्लिम लड़की ने मंदिर में रचाई अमन से शादी

खुशनुमा से खुशबू बनी मुस्लिम लड़की ने मंदिर में रचाई अमन से शादी

औरैया। तकरीबन 3 साल तक हिंदू लड़के के साथ चले प्यार के बाद मुस्लिम लड़की ने परिजनों को रजामंद करने के बाद खुशनुमा से खुशबू बनते हुए मंदिर के भीतर अपने प्रेमी के साथ शादी रचाई और गृहस्थी के बंधन में बंध गई।

दरअसल जनपद के सहबाजपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली खुशनुमा का औरैया के अंदाज स्थित अस्पताल में फफूंद थाना क्षेत्र के गांव भर्रापुर के रहने वाले लड़के अमन के साथ तकरीबन 3 साल पहले प्यार हो गया था। अमन दिव्यांग होने के बावजूद खुशनुमा के साथ बड़ी शिद्दत के साथ काम में लगा रहता था। काम के दौरान ही धीरे-धीरे दोनों के साथ बातचीत शुरू हो गई। नर्सिंग का काम देखने वाली खुशनुमा के साथ काम करने वाला अमन हॉस्पिटल के अन्य कामकाज देखता था।

शुरुआत में तो दोनों के बीच हल्की फुल्की बातें होती थी, लेकिन जैसे-जैसे समय आगे बढ़ा तो दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया जो काफी देर तक चलने लगा। इसी बीच दोनों एक दूसरे के करीब आए और दोनों में प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। खुशनुमा ने अमन के साथ शादी करने का इरादा बनाया और इसके लिए अपने माता-पिता से भी बात की। लेकिन वह हिंदू लड़के अमन के साथ शादी के लिए तैयार नहीं हुए।

इसके बाद खुशनुमा ने विधायक गुड़िया कठेरिया के साथ पहुंचकर अमन के साथ शादी कराने की गुहार लगाई। विधायक ने दोनों के परिवार वालों से बातचीत की और वह उन्हें समझाने में कामयाब हो गई। अमन के परिवार वालों ने शादी की तैयारियां शुरू कर दी और मंदिर में हिंदू रीति रिवाज के साथ खुशनुमा पहले तो खुशबू बनी और फिर अमन के साथ शादी कर उसके साथ सात जन्मों के बंधन में बंध गई।

Next Story
epmty
epmty
Top