मुस्लिम बाप- हिन्दू बेटे के सिर बांधा सेहरा- धूमधाम से हुई शादी

मुस्लिम बाप- हिन्दू बेटे के सिर बांधा सेहरा- धूमधाम से हुई शादी

गाजीपुर। भारत एक ऐसा देश है, जहां सभी धर्मों के लोग अपने-अपने रीति-रिवाजों के अनुसार स्वतंत्रता से रहते हैं। बावजूद कुछ असामाजिक तत्व धर्म के नाम पर, तो कभी जाति के नाम पर एक-दूसरे को लड़ाने का कार्य करते हैं। लेकिन इससे इतर आज भी साम्प्रदायिक सौहार्द की अनेक मिसालें देखनें को मिलती हैं। ऐसा ही साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल गाजीपुर में व्यक्ति ने पेश की है। मुस्लिम पिता ने जहां अपने हिन्दू बेटे को सेहरा बांधा, वहीं उसकी शादी धूमधाम के साथ कराई। इतना ही नहीं, बेटे की शादी में जमकर नृत्य भी किया।

गाजीपुर के सेवराई तहसील क्षेत्र के गांव बारा निवासी पप्पू के मां-बाप का उस समय निधन हो गया था, जब वह बहुत छोटा था। मां-बाप के जाने के बाद उसकी देखभाल करने वाला कोई भी नहीं था। उसका बचपन बहुत ही कठिनाइयों के बीच बीत रहा था। ऐसे में गांव के ही मौहम्मद शेर खां से पप्पू के दुःख को देखा नहीं गया। शेर खां ने पप्पू को गोद ले लिया और उसकी अच्छे से परवरिश की। शेर खां ने अपने बच्चों की तरह ही पप्पू को अच्छी शिक्षा दिलाई। पप्पू के कामयाब होने के बाद जब उसके विवाह का नम्बर आया, तो शेर खां ने एक पिता की भूमिका को बहुत ही अच्छे से निर्वहन किया।

शेर खां ने गोद लिये पुत्र पप्पू के लिए स्वयं ही एक अच्छी लड़की देखी और उसका रिश्ता तय कराया। शेर खां के साथ ही पप्पू उसके मकान में रहता था लेकिन शादी के चलते शेर खां ने पप्पू का एक अच्छा कमरा बनवाया, जहां वह अपनी लाईफ पार्टनर के साथ आराम से रह सके। विगत दिवस मौहम्मद शेर खां ने अपने हिन्दू बेटे के सिर पर सेहरा बांधा और उसकी धूमधाम से शादी कराई। शादी की सभी रस्मे हिन्दू धर्म के अनुसार हुई। आज तक शेर खां ने पप्पू पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव नहीं बनाया। शेर खां के परिवार में हिन्दू पर्व भी धूमधाम के साथ मनाये जाते हैं।

















Next Story
epmty
epmty
Top