14 दिन बाद दिखाई दिए साहिल को देखते ही रो पड़ी मुस्कान- कोर्ट ने 15...

14 दिन बाद दिखाई दिए साहिल को देखते ही रो पड़ी मुस्कान- कोर्ट ने 15...

मेरठ। सौरभ हत्याकांड को अंजाम देने के मामले में जेल भेजे गए साहिल और मुस्कान ने जब 14 दिन बाद अदालत में पेशी के लिए एक दूसरे को देखा तो अपने बॉयफ्रेंड साहिल को देखते ही मुस्कान की आंखों से आंसू निकल पड़े। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई पेशी के दौरान अदालत ने दोनों की न्यायिक हिरासत को 15 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है।

बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सौरभ हत्याकांड में जिला जेल में बंद साहिल और मुस्कान की अदालत में पेशी हुई। न्यायिक हिरासत के 14 दिन पूरे होने के बाद जब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दोनों की जेल से पेशी हुई तो तो अपने बॉयफ्रेंड साहिल को देखते ही मुस्कान बुरी तरह से रो पड़ी।

तकरीबन 15 मिनट तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम में रहे मुस्कान और साहिल इस दौरान एक दूसरे से बात करना चाहते थे, लेकिन जेल वार्डन ने दोनों को बातचीत नहीं करने दी।

ऑनलाइन पेशी के दौरान न्यायाधीश ने पहले पति का कत्ल कर उसे नीले ड्रम में काटकर ठिकाने लगाने वाली मुस्कान और फिर सौरभ के कत्ल में मुस्कान का साथ देने वाले साहिल का नाम पूछा। फिर न्यायाधीश ने दोनों से कुछ सवाल किये।

इसके बाद अदालत ने 14 दिन यानी 15 अप्रैल तक के लिए दोनों की न्यायिक हिरासत को बढ़ा दिया। इसके बाद मुस्कान को महिला तथा साहिल को पुरुष बंदियों की बैरक में भेज दिया गया।

Next Story
epmty
epmty
Top