दूध कारोबार के विवाद मे मर्डर- सड़क पर हिस्ट्रीशीटर को गोलियों से भूना

दूध कारोबार के विवाद मे मर्डर- सड़क पर हिस्ट्रीशीटर को गोलियों से भूना

वाराणसी। दूध के कारोबार के विवाद को लेकर किए गए मर्डर में बुलेट बाइक पर सवार होकर आए चार हमलावरों ने सड़क पर घेराबंदी करते हुए हिस्ट्रीशीटर को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया। मर्डर करने के बाद सभी हमलावर हथियार लहराते और चिल्लाते हुए वहां से फरार हो गए।

वाराणसी के नाथूपुर डागरा का रहने वाला दूध कारोबारी सोनू यादव पुत्र रामाशीष यादव बृहस्पतिवार की देर रात तकरीबन 11.00 बजे खाना खाने के बाद घर से बाहर टहलने के लिए निकला था। घर से तकरीबन 200 मीटर दूर जब सोनू यादव जलाली पट्टी नई बस्ती तक पहुंचा तो उसी समय दो बुलेट बाइक पर सवार होकर पहुंचे चार लोगों ने अपनी बाइक खड़ी करके सोनू यादव के साथ गाली गलौज करनी शुरू कर दी और उसे चारों तरफ से घेर लिया।

इसी दौरान हमलावरों ने पिस्तौल निकाल कर सोनू की कनपटी से सटा दी। एक हमलावर ने सिर में तो दूसरे ने सोनू के सीने पर पिस्टल लगाते हुए गोली चला दी तीसरे और चौथे ने कमर और पीठ पर गोली मारी।

फायरिंग की आवाज सुनते ही सोनू का भाई और परिवार के अन्य लोग मौके की तरफ दौड़े, जहां सोनू जमीन पर लहू लुहान हुआ पड़ा था। तुरंत एंबुलेंस मंगाकर सोनू को बीएचयू ट्रामा सेंटर पर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

हत्या करने के बाद हमलावर हवा में हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन करने के बाद दूध कारोबारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि गोलियों का निशाना बना सोनू यादव मंडवाडीह थाने का हिस्ट्रीशीटर था।

Next Story
epmty
epmty
Top