16 लाख में दूसरे की जगह परीक्षा देने आया मुन्ना भाई गिरफ्तार

16 लाख में दूसरे की जगह परीक्षा देने आया मुन्ना भाई गिरफ्तार

देहरादून। 16 लख रुपए में हुए सौदे के अंतर्गत राज्य स्तरीय सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में दूसरे की जगह परीक्षा देने आए गिरोह के मास्टरमाइंड एवं उसके साथ ही फर्जी प्रवेश पत्र के साथ एसटीएफ द्वारा छापामार कार्यवाही करते हुए परीक्षा कक्षा के बाहर गिरफ्तार किया गया है।

सोमवार को एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि प्रदेश में 18 अगस्त को होने वाली उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग की सहायक अध्यापक की परीक्षा में आरोपी द्वारा मूल परीक्षार्थी की जगह अपने साथी को बैठकर परीक्षा दिलाने की जानकारी मिली थी।

इस सूचना पर एसटीएफ की टीम ने तीर्थ नगरी हरिद्वार पहुंचकर अपना डेरा डाल दिया। रविवार को एसटीएफ ने हरिद्वार के मायापुर स्थित एवीएम इंटर कॉलेज में बने केंद्र के बाहर से गिरोह के मास्टरमाइंड बिहार के रहने वाले उधम सिंह एवं उसके साथी अनुपम को परीक्षा से पहले ही गिरफ्तार कर लिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि पकड़ा गया अनुपम किसी कुलदीप नामक छात्र की जगह परीक्षा देने के लिए आया था। पूछताछ में पता चला है कि गिरोह का मास्टर माइंड भर्ती परीक्षा में नकल के आरोप में पहले भी जेल जा चुका था और हरिद्वार में होने वाली परीक्षा में दूसरे की जगह एग्जाम देने का ठेका 16 लाख रुपए में तय किया था

Next Story
epmty
epmty
Top