NEET PG परीक्षा दे रहा मुन्ना भाई पकड़ा असली अभ्यर्थी किया अरेस्ट

NEET PG परीक्षा दे रहा मुन्ना भाई पकड़ा असली अभ्यर्थी किया अरेस्ट

जोधपुर। बिहार से चलकर मूल अभ्यर्थी के स्थान पर NEET PG की परीक्षा देने के लिए पहुंचे मुन्ना भाई को परीक्षा कक्ष के भीतर ड्यूटी दे रहे शिक्षकों ने पकड़ लिया है। पुलिस के हाथों सुपुर्द किए गए मुन्ना भाई द्वारा दी गई जानकारी के बाद मूल अभ्यर्थी को भी पुलिस द्वारा अरेस्ट कर लिया गया है।

दरअसल जोधपुर के विनायक इंस्टीट्यूट शिकारगढ़ डिगाड़ी में NEET PG परीक्षा का केंद्र बनाया गया था। रविवार को आयोजित की गई NEET PG की परीक्षा में जयपुर के मूल अभ्यर्थी राजेश बेनाडा के स्थान पर बिहार का रहने वाला 29 वर्षीय मनोज कुमार परीक्षा देने के लिए केंद्र पर पहुंचा था।

शुरुआती औपचारिकताएं पूरी करने के बाद जिस समय बिहार से चलकर आया युवक मनोज कुमार कमरे के भीतर परीक्षा दे रहा था तो उसी समय सूचना मिलने के बाद केंद्र पर पहुंची पुलिस ने मूल अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहे मुन्ना भाई को पकड़ लिया।

पुलिस ने मुन्ना भाई की ओर से दी गई जानकारी के बाद राजेश बेनाडा को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में 29 वर्षीय मुन्ना भाई मनोज कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी बिरहा थाना रोसरा जिला समस्तीपुर स्वीकार किया है कि वह राजेश के स्थान पर परीक्षा देने के लिए आया था।

Next Story
epmty
epmty
Top