नगर निकाय चुनाव इफेक्ट-जीएसटी की छापामारी पर ब्रेक-व्यापारियों में हर्ष

नगर निकाय चुनाव इफेक्ट-जीएसटी की छापामारी पर ब्रेक-व्यापारियों में हर्ष

लखनऊ। वाणिज्य कर विभाग की ओर से कारोबारियों की दुकानों एवं गोदामों पर की जा रही ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही पर फिलहाल ब्रेक लग गया है। शासन की ओर से वाणिज्य कर विभाग को छापामार कार्रवाई रोकने का निर्देश दिया गया है।

सोमवार को भी वाणिज्य कर विभाग की पिछले 72 घंटे से जारी छापामार कार्यवाही का काम जब जारी रहा तो शासन स्तर पर हुई उथल-पुथल के चलते अब कार्यवाही पर ब्रेक का निर्देश जारी किया गया है। पिछले 72 घंटे से चल रहे जीएसटी के सर्वे और छापामार कार्रवाई के काम को शासन की ओर से तुरंत रोकने के निर्देश जारी किए गए हैं।

जीएसटी के सर्वे और छापामार कार्रवाई के काम को लेकर अनेक व्यापारी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मिले थे। इसके अलावा राज्य स्तर पर भी मुख्यमंत्री के पास जीएसटी की छापामार कार्रवाई को रोकने की मांग पहुंच रही थी। इधर उधर से मिल रही सिफारिशों के बाद सक्रिय हुए शासन द्वारा फिलहाल जीएसटी की छापामार कार्यवाही पर ब्रेक लगा दिया है। माना जा रहा है कि सरकार की ओर से जीएसटी की छापामार कार्रवाई को रोकने का काम मजबूरी के चलते अंजाम दिया गया है, क्योंकि अगले दिनों नगर निकाय के चुनाव होने वाले हैं और इन इलेक्शनों में व्यापारियों की भूमिका को नजरअंदाज करने की स्थिति में फिलहाल सरकार और भारतीय जनता पार्टी नहीं है। क्योंकि राज्य के व्यापारी वर्ग का एक बडा हिस्सा भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़ा हुआ है। जीएसटी की छापामार कार्यवाही जारी रहने नगर निगम चुनाव में भाजपा को इसका नुकसान उठाना पड़ सकता था। इसी खतरे को भांपते हुए अब जीएसटी के सर्वे और छापामार कार्यवाही के काम को रोक दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top