नगर निगम और जल निगम ने उधेड़ी सड़क-पुनर्निर्माण को प्रदर्शन

नगर निगम और जल निगम ने उधेड़ी सड़क-पुनर्निर्माण को प्रदर्शन

सहारनपुर। व्यापारियों ने नगर निगम और जल निगम द्वारा सीवर और पानी की पाइप लाइन डाले जाने के लिए जेसीबी से उखाडी गई सड़कों के पुनर्निर्माण की मांग करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया।


बृहस्पतिवार को महानगर के घंटाघर और कोर्ट रोड इलाके के व्यापारियों ने समाजसेवी राजीव ठकराल के नेतृत्व में नगर निगम कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए क्षेत्र की खोदकर डाल दी गई सड़कों के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों ने बताया कि नगर निगम द्वारा पानी की पाइप लाइन और जल निगम द्वारा सीवर लाइन के लिए सड़कें जेसीबी ककी सहायता से उखाड़ दी गई है। जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी उठानी पड़ रही है। सीवर और पानी की पाइप लाइन डालने के बाद दोनों विभागों का दायित्व था कि वह अपने काम को जल्द से जल्द समाप्त करते हुए खोदकर डाल ही गई सड़कों का पुनर्निर्माण करा दें।

लेकिन दोनों ही विभाग अपनी जिम्मेदारियों से पूरी तरह आंखें फेरे हुए बैठे हैं। जिसके चलते व्यापारियों को आने जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उखडी सड़क पर उड़ने वाली मिट्टी और धूल से सभी व्यापारी और मोहल्लावासी बुरी तरह से परेशान हैं। लगातार धूल उडने और मिट्टी के बीच गुजरने से व्यापारियों व अन्य लोगों के स्वास्थ्य को खतरा पैदा हो गया है। व्यापारियों ने नगर निगम और जल निगम से मांग की है कि वह पानी और सीवर लाइन डालने के लिये उखाडी गई सड़कों का पुनर्निर्माण कराते हुए लोगों को राहत पहुंचाएं। प्रदर्शन करने वालोें में सतीश ठकराल, अंकुर, संजय पाहवा, प्रतीक काम्बोज, विनोद पाहवा, हरीश डंग, नवीन सिंघल, सुमित मिगलानी, मोहित, शिव मिगलानी, अमित अरोड़ा, राजीव कुमार, दीपक मारवाह, गुलशन आदि कारोबारी मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top