भारत लाया जाएगा मुंबई हमले का आरोपी तहव्वुर राणा

नई दिल्ली। वर्ष 2008 की 26 नवंबर को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में हुए आतंकी हमले के आरोपी पाकिस्तानी मूल के कनाडाई कारोबारी तहव्वुर राणा को जल्द ही भारत लाया जाएगा। अमेरिका की जेल में बंद तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को लेकर अदालत ने कहा है कि इसकी इजाजत दी जा सकती है।
अमेरिका के लॉस एंजिल्स की जिला अदालत की ओर से 16 मई को दिए गए आदेशों के अंतर्गत वर्ष 2008 की 26 नवंबर को भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में हुए आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत प्रत्यर्पित किया जा सकता है। अमेरिका की जेल में बंद 62 साल के तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को लेकर अदालत ने अपने आदेशों में कहा है कि जिन आरोपों को आधार बनाकर तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण की मांग की गई है उन्हें देखते हुए तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण की इजाजत दी जा सकती है।
उल्लेखनीय है कि मुंबई में हुए आतंकी हमले को पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने अंजाम दिया था। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी इस हमले के सिलसिले में पाकिस्तानी मूल के कनाडाई बिजनेसमैन तहव्वुर राणा की भूमिका की पड़ताल कर रही है। इन मामलों में तहव्वुर राणा ने आतंकियों को जो मदद पहुंचाई थी उसी के आधार पर भारत में तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण की मांग उठाई थी। भारत की ओर से उठाई गई मांग के बाद ही तहव्वुर राणा को अमेरिका में गिरफ्तार किया गया था।