निकलना शुरू हुआ मुख्तार का जनाजा- माफिया कहने पर भड़के समर्थक

गाजीपुर। मुख्तार अंसारी की अंतिम यात्रा शुरू हो गई है। गाजीपुर में मुख्तार के पैतृक घर के बाहर बड़ी संख्या में जुटी भीड़ के चलते पुलिस द्वारा सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जगह-जगह बेरिकेडिंग करते हुए पब्लिक को नियंत्रित करने के इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान मुख्तार अंसारी को माफिया बताए जाने से भड़के समर्थकों ने एक मीडिया कर्मी को धकियाकर बाहर कर दिया। इस दौरान पुलिस के साथ भी समर्थकों की नोक झोंक हुई।
शनिवार को मुख्तार अंसारी का जनाजा कब्रिस्तान के लिए निकल पड़ा है। मुख्तार अंसारी का जनाजा ले जाते समय पुलिस की बेरिकेडिंग को लोग धक्का देते हुए निकले। मोहम्मदाबाद में पुलिस द्वारा जगह की गई बेरिकेडिंग को लेकर मुख्तार अंसारी के आवास के बाहर लोगों द्वारा नारेबाजी की गई।
मुख्तार के जनाजे में मौजूद समर्थकों ने एक मीडिया कर्मी को धकियाकर बाहर निकाल दिया, क्योंकि उसने मुख्तार अंसारी को माफिया बता दिया था। मुख्तार अंसारी को गाजीपुर के काली बाग स्थित कब्रिस्तान में दफन किया जाएगा।