मुख्तार अंसारी गैंग के बदमाश की करोड़ों की संपत्ति होगी कुर्क-आदेश जारी

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश में पिछले काफी समय से आपराधिक क्षेत्र में उतरकर एक छत्र राज कर रहे मुख्तार अंसारी की उल्टी गिनती शुरू होते ही उसके गैंग से जुड़े बदमाशों के खिलाफ भी कार्यवाही शुरू की गई है। मुख्तार अंसारी गैंग के बदमाश की तकरीबन एक करोड़ 50 लाख रुपए की अचल संपत्ति प्रशासन जल्दी ही कुर्क करेगा।
मंगलवार को जिला अधिकारी अविनाश कुमार ने उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम की धारा 14 (1) के अंतर्गत माफिया डॉन मुख्तार अंसारी गैंग के बदमाश मोहम्मद सुहेब मुजाहिद पुत्र मोहम्मद इजहार उल हसन निवासी जमालपुर मिर्जापुर परगना एवं तहसील घोसी जनपद मऊ की वसीहाबाद सदियापुर थाना करेली जनपद प्रयागराज में रहकर अपराधों के माध्यम से धन अर्जित करते हुए कस्बा खास मलिकटोला जमालपुर मिर्जापुर जिला मऊ में भूमि खरीद पर उसके ऊपर बनाए गए मकान को कुर्क करने का आदेश दिया है। इस मकान की अनुमानित कीमत एक करोड़ पचास लाख रुपए होना बताई जा रही है। गैंगस्टर की धारा 3 (1) की कार्यवाही बदमाश के खिलाफ की जा चुकी है। अब इसकी अवैध संपत्ति पर जिला प्रशासन कुर्की की कार्रवाई करने जा रहा है। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया है कि जल्दी ही माफिया डॉन मुख्तार अंसारी गैंग के अन्य सदस्यों की अवैध तरीके से अर्जित की गई चल एवं अचल संपत्ति पर भी गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।