कुलभूषण जाधव को पकड़वाने में मददगार मुफ्ती को गोली से उड़ाया

नई दिल्ली। भारतीय नौसेना के अधिकारी रहे कुलभूषण जाधव का अपहरण करने में आईएसआई की मदद करने वाले मुफ्ती को हमलावरों द्वारा गोली से उड़ा दिया गया है। पाकिस्तान में अंजाम दी गई गोलीबारी की इस घटना में लहूलुहान हुए मुफ्ती की मौत हो गई है।
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में शुक्रवार की देर रात अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा अंजाम दी गई मर्डर की वारदात के अंतर्गत भारतीय सेना के अधिकारी रहे कुलभूषण जाधव को ईरान से अगवा करने में मदद करने वाले मुफ्ती शाह मीर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
अज्ञात बंदूकधारियों की गोली का निशाना बने मुफ्ती मीर ने ईरान से कुलभूषण यादव को अगवा करने में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की मदद की थी। मर्डर की यह वारदात उस समय अंजाम दी गई है जब रात की नमाज के बाद मुफ्ती शाह मीर मस्जिद से बाहर निकल रहा था।
इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए बंदूकधारियों ने घात लगाकर मुफ्ती पर अटैक कर दिया। हमलावरों ने किसी भी तरह जिंदा नहीं बचने की कोशिशों के अंतर्गत मुफ्ती को धड़ाधड़ कई गोलियां मारी। अस्पताल ले जाएंगे मुफ्ती को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है।