लापता हो गए सांसद- मुजफ्फरपुर में मिला संसद की आखिरी लोकेशन
नई दिल्ली। ईलाज के लिए भारत आने के दौरान बांग्लादेश के एक सांसद लापता हो गए हैं। बिहार के मुजफ्फरपुर में मिली सांसद की आखिरी लोकेशन को लेकर टेंशन में आए सांसद के परिवार ने अपने देश की पुलिस की जासूस शाखा से मदद की गुहार लगाई है।
दरअसल पड़ोसी देश बांग्लादेश के जैनेंदाह-4 लोकसभा सीट के तीसरी बार चुने गए सांसद अनवारुल अजीम अनार भारत के दौरे पर आए हुए हैं जो लापता होना बताए गए हैं। अपने सांसद पिता के लापता होने की खबर उनकी बेटी ने बाकायदा अपने देश में प्रेस कांफ्रेंस करके दी है और ढाका पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।
जानकारी मिल रही है कि बांग्लादेश के सांसद इलाज के लिए भारत आए थे, इस दौरान वह लापता हो गए हैं। इस मामले को लेकर सांसद की बेटी ने ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस की जासूस शाखा के प्रमुख एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त हारून या रसीद से मुलाकात की है।
डीबी पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि वह सांसद अजीम को खोजने के लिए भारतीय पुलिस के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। जानकारी मिल रही है कि सांसद के भारतीय मोबाइल फोन नंबर की अंतिम लोकेशन बिहार के मुजफ्फरपुर में मिली है जो 12 में को दर्शना गेडे सीमा के जरिए भारत में दाखिल हुए थे और यहां आकर गोपाल नामक व्यक्ति के घर रुके थे तथा 16 में की सवेरे नाश्ता करने के बाद वह घर से निकल गए थे।