कांपी धरती तो हिला सांसद का दिल- 7 वीं मंजिल की सीढ़ियों से लगाई दौड़

नई दिल्ली। धरती के हिलते ही बस्तर सांसद का दिल बुरी तरह से कांप उठा। जान बचाने के लिए सांसद ने भूकंप के झटके लगते ही सातवीं मंजिल की सीढ़ियों से बाहर निकलने के लिए दौड़ लगा दी। उनके पीछे पीछे सुरक्षा को तैनात पुलिसकर्मी भी दौड़ पड़ा। इस मामले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
दरअसल बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे बस्तर लोकसभा सीट के सांसद दीपक वेज का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक मंगलवार की देर रात जब भूकंप के झटके लगने शुरू हुए तो संसद सत्र के चलते राजधानी दिल्ली में मौजूद बस्तर सांसद को भी धरती हिलती हुई दिखाई दी। शुरुआत में तो सांसद ने भूकंप के मारे हिल रहे कमरे के गमले आदि का वीडियो बनाया।
लेकिन अचानक से उनका साहस जवाब दे गया और उनका दिल बुरी तरह से कांप उठा। इसी के चलते जान बचाने के लिए उन्होंने अपने कमरे से बाहर की तरफ दौड़ लगा दी। भूकंप का डर इस कदर बस्तर सांसद को हुआ कि उन्होंने लिफ्ट के माध्यम से नीचे पहुंचने की इंतजार किए बगैर सातवीं मंजिल से सीढ़ियों के माध्यम से बाहर की तरफ दौड़ लगा दी।
सांसद को बाहर की तरफ भागता हुआ देखकर उनका गनर भी पीछे-पीछे अपनी जान बचाने के लिए दौड़ पड़ा। अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में सांसद तेजी के साथ सीढ़ियों से उतर कर भागते दिखाई दे रहे हैं। भूकंप की दहशत उनके चेहरे पर साफ दिखाई दे रही है। आखिर सांसद दौड़ क्यो ना लगाएं सभी को अपनी जान प्यारी होती है। भले ही सार्वजनिक मंच पर किसी को भी चुनौती देते हुए बड़ी से बड़ी बात कह दी जाए।