सांसद ने पहनी टाइट पेंट-झेलनी पड़ी संसद से निकलने की जिल्लत
नई दिल्ली। आमतौर पर इंसान को इस बात का अधिकार होता है कि उसे कब और कैसे कपड़े पहनने हैं। लेकिन महिलाओं के लिए तन पर कपड़े पहनने का फैसला लेना इतना भी आसान नहीं है। फिर चाहे वह महिला किसी ऊंचे पद पर ही क्यों ना हो। तंजानिया में एक महिला सांसद को टाइट फिटिंग की पेंट पहनने की वजह से संसद से बाहर निकलने की जिल्लत झेलनी पड़ी।
दरअसल तंजानिया की एक महिला सांसद कानडेस्टर संसद में टाइट फिटिंग की पेंट पहनकर आई थी। इसी दौरान संसद के स्पीकर की निगाह टाइट पैंट पहनकर आई सांसद पर पड़ गई। संसद के स्पीकर ने टाईट पेंट पहनकर आई महिला सांसद से दो टूक कहा कि जाइए पहले ढंग के कपड़े पहने और उसके बाद संसद में बैठने के लिए आइए। इस पूरे मामले की शुरुआत उस समय हुई जब संसद में बैठे एक पुरुष सांसद हुसैन अमर ने कानडेस्टर के कपड़े देख कर कहा कि हमारी कुछ बहनों ने अजीबोगरीब कपड़े पहन रखे हैं। आखिर वह इन कपड़ों के माध्यम से समाज को क्या दिखा रही हैं? सांसद हुसैन अमर का तर्क था कि संसद में हमारे समाज की सोच और उसकी झलक दिखाई देती है। संसद के नियमों का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि क्यों महिलाओं को संसद में टाइट जींस पहन कर नहीं आना चाहिए। कानडेस्टर के कपड़ों को अजीबोगरीब बताकर उन्हें संसद से बाहर निकाले जाने को लेकर देश की अन्य महिला सांसदों में गहरी नाराजगी है। महिला सांसदों ने कानडेस्टर को इस तरह संसद से बाहर निकाले जाने पर कहा है कि इसके लिए संसद को माफी मांगनी चाहिए।