सांसद इंजीनियर राशिद को मिली 2 दिन की कस्टडी पैरोल- संसद सत्र में....

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के सांसद इंजीनियर राशिद को दिल्ली हाई कोर्ट की ओर से दो दिन की कस्टडी पैरोल दी गई है, जिसके चलते सांसद अब संसद सत्र की कार्यवाही में हिस्सा ले सकेंगे।
सोमवार को जम्मू कश्मीर के बारामूला से सांसद इंजीनियर राशिद को दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा 2 दिन की कस्टडी पैरोल दी गई है। अदालत ने यह पैरोल सांसद को संसद के बजट सत्र में हिस्सा लेने के लिए दी है।
पैरोल दिये जाने की मांग को लेकर इंजीनियर राशिद पिछले कुछ दिनों से भूख हड़ताल पर चल रहे थे, जिसके चलते तबीयत खराब होने की वजह से सांसद को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
2 दिन की कस्टडी पैरोल पाने वाले सांसद राशिद को वर्ष 2016 के दौरान जम्मू कश्मीर में आतंकी फंडिंग के आरोप में UAPA के अंतर्गत अरेस्ट किया गया था। वर्ष 2019 से राशिद तिहाड़ जेल में बंद है।
Next Story
epmty
epmty