सांसद बृजभूषण ने पहलवान विनेश को बताया मंथरा- बोले

नई दिल्ली। महिला पहलवानों की ओर से लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों से चौतरफा घिरे भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह ने महिला पहलवान विनेश फोगाट को मंथरा बताते हुए पहलवानों पर जमकर हमला बोला।
मंगलवार को भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर 23 अप्रैल से धरना प्रदर्शन कर रहे पहलवानों पर तंज कसते हुए कहा है कि पहली बार जब उनके खिलाफ प्रदर्शन किया गया था तो उस समय हजारों पहलवान मौजूद थे। लेकिन अब केवल तीन पति और उनकी तीन पत्नियां ही धरने पर मौजूद हैं। सातवां कोई भी व्यक्ति इस धरने प्रदर्शन में शामिल नहीं है। बृजभूषण शरण सिंह ने पहलवान विनेश फोगाट को कलियुग की मंथरा बताते हुए कहा है कि जिस प्रकार मंथरा और कैकेई ने रामायण में अपना रोल अदा किया था ठीक वैसे ही विनेश फोगाट मेरे लिए मंथरा बन कर आई है।
उन्होंने कहा कि जैसे आज हम मंथरा और कैकेई को धन्यवाद देते हैं ठीक उसी तरह कुछ दिन के बाद हम विनेश फोगाट को भी धन्यवाद देंगे, क्योंकि उस समय इस सारे मामले का पूरा का पूरा परिणाम आ जाएगा। उल्लेखनीय है कि राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे पहलवानों की शिकायत पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पुलिस द्वारा दो मुकदमे दर्ज किए गए थे। जिसके बाद भारतीय कुश्ती महासंघ को भंग कर दिया गया है। पहलवान बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अभी जंतर मंतर पर जमे हुए हैं।