चलती कार बनी आग का गोला- खिडकी नहीं खुलने पर पब्लिक ने...
मेरठ। बिजली बंबा बाईपास से होते हुए शास्त्री नगर जा रही कार अचानक से आग का गोला बन गई। गाड़ी की खिड़की नहीं खुलने पर भीतर बैठे लोगों ने मदद के लिए चीख पुकार मचानी शुरू कर दी। आसपास के लोग उनकी चीख पुकार को सुनकर मौके पर पहुंचे तथा खिड़की एवं शीशे तोड़कर किसी तरह भीतर फंसे लोगों को बाहर निकाला। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे फायर फाइटर ने कड़ी मशक्कत के बाद आग का गोला बनी कार पर पानी बरसते हुए आग पर काबू पाया है।
रविवार को परतापुर थाना क्षेत्र के मोहद्दीनपुर का रहने वाला सचिन अपनी एसयूवी गाड़ी में सवार होकर परिवार के लोगों के साथ बिजली बंबा बाईपास से होते हुए शास्त्री नगर में जा रहा था।
कार हापुड़ रोड से चलकर अभी कुछ दूर ही पहुंची थी, तभी अचानक उनकी कार आग का गोला बन गई। आग लगने की वजह से कार की खिड़कियां लॉक हो गई और पूरा परिवार भीतर फंस गया। जिंदा जलने की आशंका में भीतर बैठे लोगों में चीख पुकार मच गई।
दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे लोगों ने किसी तरह कार की खिड़की और शीशे तोड़कर भीतर फंसे परिवार को बाहर निकाला और दमकल विभाग को हादसे की सूचना दी। जानकारी पाकर दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और फायर फाइटर ने कड़ी मशक्कत के बाद कार में लगी आग पर काबू पाया।