लैंडस्लाइड से रेलवे ट्रैक पर गिरा पहाड़ का मलबा- ट्रेन का इंजन हुआ...

लैंडस्लाइड से रेलवे ट्रैक पर गिरा पहाड़ का मलबा- ट्रेन का इंजन हुआ...

सोनभद्र। भारी बारिश के दौरान हुए भूस्खलन से गिरा पहाड़ का मलबा रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया, जिससे चुर्क से चलकर जा रही मालगाड़ी का इंजन ट्रैक से उतरकर बेपटरी हो गया। इस घटना से ट्रेनों का परिचालन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।

उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के चोपन- चुनार रेलखंड पर चुर्क रेलवे स्टेशन के समीप भारी बारिश के दौरान हुए लैंडस्लाइड की वजह से पहाड़ का मलबा रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया।

रविवार की आधी रात के बाद तकरीबन ढाई बजे हुए भूस्खलन के मलबे के ट्रैक पर गिर जाने की वजह से चुर्क की तरफ से चलकर चोपन की ओर जा रही मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतर गया।

सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और रेलवे ट्रैक से मलबा हटाने तथा मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है। लैंड स्लाइड से पहाड़ का मलबा ट्रैक पर गिरने की वजह से ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित हुआ है।

Next Story
epmty
epmty
Top