किसानों को पिस्तौल दिखाकर धमकाने वाली ट्रेनी आईएएस की मां अरेस्ट

किसानों को पिस्तौल दिखाकर धमकाने वाली ट्रेनी आईएएस की मां अरेस्ट

पुणे। पिस्तौल दिखाकर किसानों को धमकाने वाली ट्रेनी आईएएस ऑफिसर पूजा खेड़कर की मां को पुलिस द्वारा अरेस्ट कर लिया गया है। इस गिरफ्तारी से पहले से ही यूपीएससी सिलेक्शन को लेकर विवादों में लिपटी आईएएस ऑफिसर पूजा खेड़कर की परेशानियां और अधिक बढ़ गई है।

बृहस्पतिवार को पुणे की ग्रामीण पुलिस द्वारा की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत यूपीएससी सिलेक्शन को लेकर विवादों में लिपटी ट्रेनी आईएएस ऑफिसर पूजा खेड़कर की मां मनोरमा को हिंगोली जनपद के नहर से दबिश देकर अरेस्ट कर लिया गया है।

गिरफ्तार की गई मनोरमा पर किसानों को पिस्तौल दिखाकर धमकाने का आरोप है। दरअसल पुणे की ग्रामीण पुलिस द्वारा ट्रेनी आईएएस ऑफिसर पूजा खेड़कर की मां मनोरमा खेड़कर उस सिलसिले में अरेस्ट की गई है जिसमें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में मनोरमा किसानों को पिस्तौल दिखाकर धमकाती हुई नजर आ रही है।

यह घटना पुणे के मुलशी तालुका के धडावली गांव में उस समय अंजाम दी गई थी, जहां पूजा खेड़कर के पिता दिलीप खेड़कर ने जमीन खरीदी थी और इस दौरान मौके पर मौजूद किसानों को पूजा खेड़कर की मां ने पिस्तौल दिखाकर धमकाया था।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पूजा की मां मनोरमा और पिता दिलीप समेत 7 लोगों के खिलाफ पौड पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज किया गया था। FIR दर्ज होने के बाद पूजा खेड़कर के माता-पिता फरार हो गए थे और दोनों ने अपने मोबाइल भी स्विच ऑफ कर लिए थे।

Next Story
epmty
epmty
Top