सास बहू की लड़ाई पहुंची थाने- बोली बहू गुटखा नहीं छोडूंगी

सास बहू की लड़ाई पहुंची थाने- बोली बहू गुटखा नहीं छोडूंगी

आगरा। बहु को लगी हर किसी को यार कहने और हर समय गुटखा खाने की लत को लेकर सास बहू के बीच होने वाला झगड़ा थाने की चौखट तक पहुंच गया। काउंसलिंग के दौरान बहू अपनी सास को यार मम्मी नहीं कहने की आदत छोडने को तो तैयार हो गई लेकिन उसने साफ तौर से कहा कि वह गुटखा खाना कतई नहीं छोड़ेगी। दरअसल ताज नगरी आगरा की रहने वाली महिला ने थाने पहुंचकर अपनी बहू की शिकायत करते हुए बताया कि उसके बेटे की बहू हर किसी के साथ यार कहकर बात करती है और घर में गुटखा खाकर जगह-जगह थूक देती है।

सास और बहू के बीच चल रहा यह झगड़े का मामला की सुनवाई के लिए परिवार परामर्श केंद्र पर पहुंच गया है। पुलिस और काउंसलर ने सास बहू को अपने पास बुलाकर दोनों की बातें सुनी। सास अपनी साथ बहू द्वारा खाये गए गुटखे के खाली रैपर लेकर परिवार परामर्श केंद्र पहुंची थी। सास ने पुलिस को बताया कि उसके बेटे की शादी को तकरीबन 5 महीने हुए हैं। ससुराल में आई बहू हर किसी को बातचीत के दौरान यार कहकर संबोधित करती है और हर समय गुटखा खाते हुए उसकी पीक घर में जगह-जगह थूक देती है।


सास ने पुलिस से गुहार लगाई कि वह उसकी नई नवेली पुत्रवधू को समझाएं और उसकी गुटखा खाने तथा हर किसी को यार कहकर संबोधित करने की आदत छुड़वाए। पुलिस और काउंसलर ने जब बहू से बातचीत की तो उसने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा कि अब वह किसी से यार कहकर बात नहीं करेगी और अपनी आदत में सुधार करेगी। जब बात गुटखा छोड़ने की आई तो पुत्र वधू ने साफ तौर पर कह दिया कि वह किसी भी कीमत पर गुटखा खाना नहीं छोड़ सकती है। हां इतना जरूर है कि मैं गुटखे की पीक घर के भीतर इधर-उधर नहीं थूूकूंगी।

epmty
epmty
Top