चौकी में मां बेटी से मारपीट- विरोध में लगाया जाम- दरोगा लाइन हाजिर
आजमगढ़। जमीन के विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले में एकपक्षीय कार्यवाही का आरोप लगाते हुए मां बेटी जब पुलिस चौकी पर पहुंची तो आरोप है कि दरोगा ने मां बेटी की पिटाई कर दी। इस बदसलूकी के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क पर उतरते हुए रास्ता जाम कर दिया। जाम की जानकारी पर सजग हुए आला अफसरों ने आरोपी दरोगा को लाइन हाजिर कर मामले को शांत किया। मारपीट के आरोपी दरोगा के खिलाफ विभागीय जांच के निर्देश दिए गए हैं।
मंगलवार को आजमगढ़ के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मई खरगपुर गांव की रहने वाली मां बेटी की पुलिस चौकी में पिटाई किए जाने के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क मार्ग को अवरुद्ध करते हुए जाम लगा दिया।
चौकी इंचार्ज राकेश तिवारी पर महिला और उसकी बेटी के साथ मारपीट किए जाने के आरोप में लगाए गए जाम की जानकारी मिलते ही आला अफसर मौके पर पहुंचे और जाम लगा रहे लोगों को समझा-बुझाकर यातायात सुचारू कराने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण जब दरोगा के खिलाफ कार्यवाही की मांग पर अड़े रहे तो एसपी सिटी ने चौकी इंचार्ज राकेश तिवारी को लाइन में हाजिर होने का फरमान जारी करते हुए जाम लगा रहे लोगों को शांत किया। मां बेटी से मारपीट के आरोपी दरोगा के खिलाफ विभागीय जांच के भी निर्देश दिए गए हैं।