रातों रात टीन शेड डालकर बनाई मस्जिद- सामूहिक नमाज पढ़ने पर 4 अरेस्ट

बरेली। रातों-रात मकान में टीन शेड डालकर मस्जिद जैसे इंतजाम कर सामूहिक नमाज शुरू कर दी गई। मामला सामने आने के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य के खिलाफ मुकदमा कायम कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।
बरेली जनपद के तहसील बहेड़ी के गांव जाम सावंत शुमाली गांव में स्थित मकान में रातोंरात टीन की चादर डालकर वहां मस्जिद का रुप देते सामूहिक तौर से जुम्मे की नमाज पढ़ी गई। गांव वालों ने ड्रोन के माध्यम से इस घटना का वीडियो बना लिया।
हिंदू जागरण मंच के एक पदाधिकारी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो डालकर बरेली पुलिस एवं अन्य अधिकारियों को इसका संज्ञान लेने को कहा।
मामला सामने आते ही पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए कार्यवाही की और चार लोगों को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस मामले में ग्राम प्रधान समेत 7 नामजद तथा अन्य अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।