एयर स्ट्राइक में मस्जिद बनी निशाना- बच गई लाशें- 63 लोगों की चली..
नई दिल्ली। राफा बॉर्डर पर इजरायल की ओर से दक्षिण गाजा पर की गई बड़ी एयर स्ट्राइक में कम से कम 63 लोगों के मारे जाने का दावा किया जा रहा है। एयर स्ट्राइक को लेकर इजराइल का कहना है कि उसकी सेना ने बंधक बने दो लोगों को हमास के कब्जे से छुड़ा लिया है।
सोमवार को अल जजीरा की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में बताया गया है कि इजरायल द्वारा दक्षिणी गाजा के राफा बॉर्डर पर की गई एक बड़ी एयर स्ट्राइक के अंतर्गत कम से कम 14 घरों एवं तीन मस्जिदों को निशाना बनाया गया है।
इजरायल की ओर से भीड़भाड़ वाले इलाके में की गई बमबारी की चपेट में आकर कम से कम 63 लोगों के मारे जाने की बात कही जा रही है।
इजराइल की सेना की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि उसके द्वारा शाहबोरा जिला में आतंकवादियों पर हमला किया गया है जो कि अब पूरा हो गया है। दावा किया गया है कि राफा में चलाए गए ऑपरेशन में दो बंधकों को हमास के कब्जे से मुक्त कराया गया है। फर्नांडो साइमन एवं लुइस हार को हमास द्वारा बंधक बनाकर रखा गया था। इजराइल का कहना है कि राफा में हुए उसकी सेना के हमले के बाद हमास को मजबूरन दोनों बंधकों को छोड़ना पड़ा है।