तिगरीधाम मेले में तीस लाख से अधिक लोगो ने लगाई हाजिरी

तिगरीधाम मेले में तीस लाख से अधिक लोगो ने लगाई हाजिरी

अमरोहा। उत्तरी भारत के धार्मिक महत्व के प्रसिद्ध तिगरीधाम गंगा स्नान मेले में आज़ तीस लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई।

लगभग दस किलोमीटर दूर तक फैले कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले में रविवार देर शाम लगभग चार बजे गंगा तट पर दीप-दान आरंभ हो गया था। मान्यता है कि महाभारत युद्ध के पश्चात भगवान श्रीकृष्ण के कहने पर पांडवों ने अपने सगे संबंधियों की आत्मा की शांति के लिये दीप-दान किया था। महाभारत कालीन पंरपरा का निर्वहन आज़ भी श्रद्धा और विश्वास से निरंतर जारी है। रविवार शाम को दीपदान शुरू होते ही पतित पावनी, मोक्षदायिनी मां गंगा के तट जगमगा उठे।

गौरतलब है कि 18 नवंबर से ही ट्रैक्टर ट्रालियों में सगे संबंधियों तथा परिवारों सहित से किसानों ने मेला स्थल, गंगा की रेती पर तंबू गाड़ दिए थे, जबकि मेले का विधिवत शुभारंभ 23 नवंबर को कमिश्नर आन्जनेय कुमार सिंह और पुलिस महानिरीक्षक मुरादाबाद मुनीराज जी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था। मेले में धूलरहित चौड़ी सड़कें, बेहतरीन पुलिसिंग, फागिंग मशीन द्वारा कीटनाशक छिड़काव,साफ-सफाई, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की संचालिका मुख्य अध्यापिका मंजू पंवार द्वारा श्रोताओं की भीड़ को बांधे रखने की शैली, गंगा की रेती पर धूनी रमाए साधुओं की मंडली,दस दिन तक जीवन के तमाम झंझावातों को भूलकर उल्लास और और उमंग से लबरेज श्रद्धालुओं का सैलाब,राष्ट्र की खुशहाली और परलोक को संवारने की कामना को लेकर गंगा स्नान, दिन-रात पूजा ध्यान,दान पुण्य,अखंड पाठ भंडारे,खेल तमाशे, जीवन को उल्लास और उमंग के साथ जीने की आस लिए ब्रह्ममुहुर्त के समय से स्नान के बाद श्रद्धालुओं का कारवां घर वापस लौटते समय सारे दिन हर हर गंगे हर हर महादेव गूंजायमान रहा। तीन दिन से मेले में मौजूद रहे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी से श्रद्धालुओं को निराशा हाथ लगी है।

हर साल की तरह प्रदेशाध्यक्ष के मेला आगमन पर श्रद्धालुओं में ख़ासतौर से किसानों को उम्मीद रहती है कि इस बार वह मेले की बेहतर व्यवस्था के लिए कुछ न कुछ जरूर घोषणा करके जाएंगे लेकिन भाजप के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी की खामोशी से समर्थक मायूस हुये।

Next Story
epmty
epmty
Top