मंदिर में आतिशबाजी के दौरान ब्लास्ट में सैकड़ो से ज्यादा झुलसे
तिरुवनंतपुरम। मंदिर के वार्षिकोत्सव के दौरान की जा रही आतिशबाजी से निकली चिंगारी पटाखों के गोदाम तक पहुंच गई। आग लगने से हुए ब्लास्ट की चपेट में आकर झुलसे तकरीबन 150 से भी ज्यादा लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से आठ लोगों की हालत गंभीर होना बताई जा रही है।
केरल के कासरगोड के अंजुताम्बलम वीरारकापू मंदिर में आयोजित किए जा रहे वार्षिकोत्सव के मौके पर श्रद्धालुओं द्वारा आधी रात के बाद आतिशबाजी की जा रही थी। इसी दौरान आतिशबाजी से उठी चिंगारी पटाखों के गोदाम तक पहुंच गई, जिससे गोदाम के भीतर आग लग गई और उन में ब्लास्ट होने लगे।
गोदाम के भीतर हजारों रुपए की कीमत के पटाखे रखे गए थे, आग लगने से मंदिर में मची भगदड़ के बीच 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसा होने की जानकारी मिलते ही मंदिर परिसर में पहुंची पुलिस ने घायल हुए लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।आठ लोगों की हालत गंभीर होना बताई जा रही है।
हादसे को लेकर पुलिस ने मंदिर कमेटी के दो सदस्यों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मंदिर कमेटी की ओर से मंदिर परिसर में पटाखे जलाने और आतिशबाजी के लिए लाइसेंस भी नहीं लिया गया था।