हाईवे पर आधा सैकड़ा से भी अधिक गाड़ियां पंचर- दूर तक लगा जाम

मुंबई। समृद्धि हाईवे पर होते हुए अपनी मंजिल की तरफ बढ़ रही 50 से भी ज्यादा कार, ट्रक एवं अन्य गाड़ियों के पंचर हो जाने की वजह से हाईवे पर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कहा है कि हाईवे पर पंचर के मामले की जांच की जा रही है।
मुंबई- नागपुर समृद्धी हाईवे पर हुई एक बड़ी घटना में 50 से भी ज्यादा कार, ट्रक एवं अन्य गाड़ियों के तकरीबन एक साथ पंचर होने से हंगामा खड़ा हो गया। आधा सैकड़ा से भी अधिक गाड़ियों के पंचर हो जाने की वजह से हाईवे पर लंबा जाम लग गया और लोग रात भर हाईवे पर फंसे रहे।
गाड़ियों में पंचर होने की यह घटना उस समय हुई जब हाईवे पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही गाड़ियां सड़क पर पड़े एक लोहे के बोर्ड के ऊपर से होकर गुजर रही थी। बीती रात तकरीबन 10:00 बजे वाशिम जनपद के मालेगांव और वनोजा टोल प्लाजा के बीच हुई इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कहा है कि सड़क पर बोर्ड गलती से गिरा या जानबूझकर फेंका गया? इसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।