डेली मार्केट में लगी भीषण आग में 20 से अधिक दुकानें जलकर स्वाहा

डेली मार्केट में लगी भीषण आग में 20 से अधिक दुकानें जलकर स्वाहा

नई दिल्ली। हजारीबाग के मेन रोड पर स्थित डेली मार्केट में लगी भीषण आग की चपेट में आकर 20 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गई है। आग पर काबू पाने में लगी तीन गाड़ियों के असफल रहने पर दूसरे स्थानों से दमकल की गाड़ियां मंगाने की कोशिश की जा रही है।

शुक्रवार को झारखंड के हजारी बाग के मेन रोड पर स्थित डेली मार्केट भीषण आग से धधक उठा है। मार्केट में लगी आग ने थोड़ी ही देर में भीषण रूप अख्तियार लिया। आग की चपेट में आकर 20 से अधिक दुकानें जलकर राख हो गई है। आग में स्वाहा होने वाली दुकानों में कपड़ा, जूता और अन्य चीजों की दुकानें शामिल है। आग लगने की जानकारी मिलते ही दमकलकर्मी आग बुझाने की तीन गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए।

आग की विकरालता को देखकर अब दूसरे स्थान से दमकल की गाड़ियां मंगाने के प्रयास किये जा रहे हैं। आग बुझाने की कोशिश में हजारीबाग पुलिस, फायर ब्रिगेड, डेली मार्केट के दुकान संचालक एवं स्थानीय लोग शामिल रहे हैं।

लेकिन मार्केट की गलियां संकरी होने के कारण फायर फाइटर एवं अन्य लोगों को आग बुझाने में ज्यादा परेशानी हुई है। आग लगने के इस हादसे में 50 लाख रुपए से भी अधिक की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ललित कुमार दलबल के साथ अभी तक मौके पर जमे हुए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top