सेना के साथ टकराव में 160 से अधिक फिलिस्तीनी घायल
गाजा। पश्चिमी तट के नबलस शहर के पास इजराइली सेना के साथ टकराव में 160 से अधिक फिलिस्तीनी घायल हो गए, जिसकी जानकारी फिलिस्तीन रेड क्रिसेंट ने शनिवार को दी।
रेड क्रिसेंट ने बताया कि इनमें से दो लोग गोलियों, 25 लोग रबड़ की गोलियों और अन्य आंसू गैस से घायल हुए हैं।
पिछले वर्ष से नबलस के दक्षिण में स्थित बेइटा इलाके में फिलिस्तीनियों और इजराइली सेना के बीच टकराव देखा जा रहा है। जिसमें मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मई में शुरू हुए इस इलाके में एक नई इजराइली बस्ती के निर्माण के कारण टकराव हुआ था।
इजराइल और फिलिस्तीन के बीच दशकों से रिश्ते खराब है। पूर्वी जेरूसलम समेत पश्चिमी तट के क्षेत्रों पर फिलिस्तीनी अपने स्वतंत्र राज्य के लिए राजनयिक मान्यता चाहते हैं, जिस पर आंशिक रूप से इजराइल और गाजा पट्टी का कब्जा है।
इजराइल सरकार फिलिस्तीन को एक स्वतंत्र राजनीतिक और राजनयिक सत्ता के रूप मान्यता देने से इंकार कर चुका है और संयुक्त राष्ट्र की आपत्तियों के बावजूद कब्जे वाले क्षेत्रों में बस्तियों का निर्माण कर रहा है।