महल के वाच टावर पर आकाशीय बिजली गिरने से 1 दर्जन से अधिक लोगों की मौत

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के एतिहासिक आमेर महल के पास वॉच टावर पर आज शाम को आकाशीय बिजली गिरने से एक दर्जन से अधिक व्यक्तियों की मौत होने का मामला सामने आया है वहीं 15 से अधिक लोगा अधिक घायल हो गए।
पुलिस उपायुक्त राहुल प्रकाश ने बताया कि हादसे में 28 लोगों को गंभीर रूप से घायल हालात में एसएमएस अस्पताल पहुंचाया गया जहां 16 लोगों की मौत हो गयी है। अन्य घायलों का अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में उपचार किया जा रहा है।
घटना के बाद सिविल डिफेंस एवं एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय नागरिकों की सहायता से रेस्क्यू ऑपरेशन कर करीब 28 लोगों को बाहर निकालकर एम्बूलेंस की सहायता से एसएमएस अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल प्रशासन की ओर से जारी सूचना में नौ लोगों के शव मोर्चरी में शिफ्ट किया जा चुका है।
राजधानी जयपुर में रविवार को आई तेज बारिश के बीच आमेर महल के सामने बने वॉच टावर पर बिजली गिर गई। यहां वॉच टावर पर सेल्फी ले रहे एक दर्जन से अधिक पर्यटक अचेत हो गए। मौसम में आए बदलाव का लुत्फ उठाने बड़ी संख्या में स्थानीय पर्यटक आमेर की पहाड़ियों पर पहुंच गए थे। यहां फोटोग्राफी और सेल्फी का सिलसिला चल रहा था कि अचानक बिजली गिर गई। इससे यहां खड़े लोग झुलस गए और अचेत हो गए।
वार्ता