खातों से रुपए गायब- सेंट्रल बैंक मैनेजर व खजांची सस्पेंड- एफआईआर दर्ज

खातों से रुपए गायब- सेंट्रल बैंक मैनेजर व खजांची सस्पेंड- एफआईआर दर्ज

अलीगढ़। सेंट्रल बैंक के खातेदारों को को उस समय जोर का झटका लगा जब उनके द्वारा अपने खाते में जमा कराए गए रुपए गायब हो गए। ग्राहकों ने इस मामले को लेकर बैंक के बाहर प्रदर्शन करते हुए जोरदार हंगामा किया। इस सिलसिले में सेंट्रल बैंक के मैनेजर एवं मुख्य खजांची को सस्पेंड कर दिया गया है और दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही अंजाम दी गई है।

अलीगढ़ जनपद के नौरंगाबाद स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में खाता खुलवाकर उसमें रूपये जमा कराने वाले ग्राहकों के रुपए गायब हो गए। ब्रांच मैनेजर, मुख्य खजांची और बैंक मित्र के ऊपर बैंक खातों में हेराफेरी का आरोप लगाते हुए ग्राहकों द्वारा बैंक की शाखा के बाहर जोरदार हंगामा किया गया। फिलहाल हेराफेरी के आरोपी होना बताए जा रहे ब्रांच मैनेजर, मुख्य खजांची और बैंक मित्र फरार होना बताए जा रहे हैं।

सेंट्रल बैंक पर हंगामा और प्रदर्शन की खबर मिलने के बाद बैंक के रीजनल हेड राजेश खरे ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन हंगामा कर रहे लोगों ने उनकी घेराबंदी कर ली।

खातेदारों ने बताया कि पूरे बैंक के कंप्यूटर का एक्सेस ब्रांच मैनेजर के पास था जो कि इस समय फरार है। ग्राहकों के हंगामे पर आईटी टीम को मौके पर बुलाया गया और इस बात की जांच शुरू की गई की खातेदारों के अकाउंट से कितने रुपए गायब हैं। मैनेजर के खिलाफ थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है और हेड कैशियर तथा बैंक मैनेजर तथा बैंक मित्र को सस्पेंड कर दिया गया है।

epmty
epmty
Top