मनी लांड्रिंग मामला-अलगाववादी नेता की 22 लाख की प्रॉपर्टी कुर्क

मनी लांड्रिंग मामला-अलगाववादी नेता की 22 लाख की प्रॉपर्टी कुर्क

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय की ओर से की गई एक बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता शब्बीर शाह के श्रीनगर स्थित घर को कुर्क कर लिया गया है। केंद्र शासित प्रदेश में आतंकवादी गतिविधियों के वित्तपोषण से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय टीम द्वारा यह कार्यवाही की गई है।

शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता शब्बीर शाह के खिलाफ एक बड़ी कार्यवाही करते हुए परिवर्तन निदेशालय द्वारा बरजुल्ला थाना क्षेत्र के सनत नगर स्थित आवाज को कुर्क कर लिया गया है। मनी लांड्रिंग के मामले में अलगाववादी नेता के खिलाफ की गई इस बड़ी कार्यवाही से अब आतंकवाद के वित्तपोषण से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है। प्रवर्तन निदेशालय की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि शब्बीर अहमद शाह घाटी में जुलूस, पथराव, विरोध प्रदर्शन, बंद, हड़ताल और अन्य विध्वंसक गतिविधियों के माध्यम से राज्य में अशांति फैलाने के प्रयासों में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे। अलगाववादी नेता प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन और पाकिस्तान में स्थित अन्य संगठनों से हवाला और विभिन्न अन्य तरीकों से धन प्राप्त कर रहा था।

Next Story
epmty
epmty
Top