मनी लॉन्ड्रिंग मामला- BJP नेता एवं उसके 2 बेटों के ठिकानों पर ED की रेड

पानीपत। राज्य में हो रहे नगर निकाय चुनाव के बीच प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने भारतीय जनता पार्टी के नेता और उसके दो बेटों के ठिकानों पर छापा मार कार्यवाही करते हुए विभिन्न दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए हैं। प्रवर्तन निदेशालय की छापामार कार्यवाही में शामिल भाजपा नेता का बेटा मेयर पद का उम्मीदवार होना बताया गया है।
बृहस्पतिवार को केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों की टीम पुलिस के बड़े लाव लश्कर को साथ लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता नीति सेन भाटिया एवं उनके दो बेटों के ठिकानों पर छापा मार कार्यवाही करने के लिए पहुंची है।
जम्मू और हरियाणा नंबर की गाड़ियों में सवार होकर अर्ध सैनिक बलों की सुरक्षा में पहुंचे प्रवर्तन निदेशालय के अफसरों ने भाजपा नेता के मॉडल टाउन स्थित कोठी को चारों तरफ से घेर लिया है।

घर के बाहर जमे जवानों ने किसी के भी कोठी के भीतर आने जाने पर रोक लगा दी है। घर के भीतर भाजपा नेता नीति सेन भाटिया उनके पूर्व सांसद भतीजे संजय भाटिया और घर की महिलाएं मौजूद है।
फिलहाल भाजपा नेता की कोठी में घुसे प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों की टीम घर के भीतर मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है।
बताया जा रहा है कि इस दौरान प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने एक कारीगर को मौके पर बुलवाकर भाजपा नेता के घर में रखी अलमारी का लॉक भी तुड़वाया है। इस दौरान भाजपा नेता के परिवार का ड्राइवर और ईडी की टीम का एक सदस्य घर के बाहर आया और वहां खड़ी दो गाड़ियों की तलाशी ली। इस दौरान जनरेटर, गमले और अन्य सामान की भी अधिकारियों द्वारा जांच की गई।