गवर्नर हाउस में छेड़छाड़ मामला- राजभवन के तीन कर्मियों पर FIR
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के गवर्नर के ऊपर महिला की ओर से लगाए गए यौन उत्पीड़न के मामले में कोलकाता पुलिस ने एक्शन लेते हुए राजभवन के तीन कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोप है कि मुकदमे में नामजद किए गए स्टाफ ने घटना के बाद यौन उत्पीड़न का शिकार हुई महिला को पकड़ लिया था।
शनिवार को कोलकाता पुलिस की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत पश्चिम बंगाल के गवर्नर आनंद बोस पर लगे यौन उत्पीड़न के मामले में एक्शन लेते हुए राजभवन के तीन कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आईपीसी की धारा 341 और 166 के अंतर्गत कोलकाता पुलिस ने राजभवन के तीन कर्मचारी एस. एस. राजपूत, कुसुम छेत्री और संतलाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
यह मुकदमा उस सिलसिले में दर्ज किया गया है जिसमें राजभवन में काम करने वाली महिला ने आरोप लगाया था कि राजभवन में हुई यौन उत्पीडन की घटना के बाद उसे आज नामजद कराएं गए स्टाफ ने पकड़ लिया था और 2 मई को उसके ऊपर इस मामले में चुप रहने का दबाव डाला था।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के गवर्नर आनंद बोस के ऊपर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली पीड़िता महिला इस मामले में पहले की धारा 164 के अंतर्गत एक मजिस्ट्रेट के सामने अपने बयान दर्ज करा चुकी है।