मोहन भागवत ने किया बाबा विश्वनाथ के दर्शन- IIT छात्रों से पूछा क्या...

वाराणसी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघ चालक ने काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। अब वह काशी के प्रबुद्ध जनों से मुलाकात करेंगे।
शनिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंचालक मोहन भागवत ने सवेरे के समय काशी विश्वनाथ मंदिर में पहुंचकर विधि विधान के साथ तकरीबन 15 मिनट तक मंत्रोच्चार के बीच बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन करने के साथ बाबा का अभिषेक भी किया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक ने इसके बाद काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के पदाधिकारियों के साथ बाबा धाम की भव्यता का नजदीक से दर्शन किया।
इस दौरान पदाधिकारियों की ओर से धाम में चल रही सभी व्यवस्थाओं की जानकारी आरएसएस मुखिया को दी गई।
वाराणसी पहुंचे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक अब आज काशी के प्रबुद्ध जनों के साथ मुलाकात करते हुए उनके साथ संघ के विस्तार को लेकर गंभीरता से चर्चा करेंगे।
इससे पहले मोहन भागवत ने बीएचयू आईआईटी के स्टूडेंट को हिंदुत्व का पाठ पढ़ाया और कहा कि हिंदू समाज के सभी पंथ, जाति, समुदाय को साथ आना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सभी हिंदुओं के लिए शमशान, मंदिर और पानी एक होना जरूरी है।