मोदी ने यहाँ डीएफसीसी कार्यों का किया लोकार्पण
अजमेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने न्यू किशनगढ़ में डीएफसीसी कार्यों का मंगलवार को वर्चुअल तरीके से लोकार्पण किया। उन्होंने स्टॉल, ट्रॉली और वेस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की सौगात दी। मोदी ने अजमेर रेल मंडल क्षेत्र से लगते फरासिया स्थित न्यू किशनगढ़ रेलवे स्टेशन से मालगाड़ी को वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर आयोजित समारोह में उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि 10 सालों में प्रधानमंत्री ने अपने कामों से दुनियां में भारत का मान बढ़ाया है। उनके नेतृत्व में देश तरक्की कर रहा है। अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को मुख्यधारा में लाया जा रहा है और २०४७ के विकसित भारत की संकल्पना को साकार किया जा रहा है ।
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा के अलावा, अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी, किशनगढ़ नगर परिषद सभापति दिनेश सिंह राठौड़, किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन अध्यक्ष सुधीर जैन, जयपुर डीआरएम विकास पुरवार सहित रेलवे के अधिकारी मौजूद रहे।