मोबाइल ले गया वेल्डर की जान- पत्नी से बात करते समय कुएं में समाया

बिजनौर। मोबाइल पर बात करते समय वेल्डर युवक की जान चली गई है। केरल में रहकर वेल्डर का काम कर रहा युवक पत्नी से बात करते समय कुएं में जा गिरा। जब तक उसके शव को बाहर निकाला गया, उस समय तक उसकी मौत हो चुकी थी। युवक की मौत से अब परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया है।
जनपद बिजनौर के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव गड़वावाला का रहने वाला 37 वर्षीय भूपेंद्र कुमार पुत्र अरविंद कुमार पिछले कई सालों से केरल में रहकर वेल्डिंग का काम कर रहा था।
बताया जा रहा है कि रविवार की देर रात भूपेंद्र अपने मोबाइल पर जब वह पत्नी मंजू के साथ बात कर रहा था तो इसी दौरान भूपेंद्र अनियंत्रित होकर कुएं के भीतर जा गिरा। भूपेंद्र का शव कुएं के भीतर से पड़ा हुआ मिलने पर आसपास के लोगों में खलबली सी मच गई।
जानकारी दिए जाने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कुएं के भीतर गिरे भूपेंद्र को निकाला। मृतक की चप्पले भी कुएं के बाहर पड़ी हुई मिली है। युवक की मौत की जानकारी जब केरल पुलिस द्वारा परिजनों को दी गई तो उनमें बुरी तरह से कोहराम मच गया है। केरल से आज भूपेंद्र का शव आने की संभावनाएं जताई गई है। जिसके बाद गढ़वा वाला में वेल्डर का अंतिम संस्कार किया जाएगा।