धमाके के साथ जेब में फटा मोबाइल- कारोबारी की जांघ व हाथ जख्मी
अलीगढ़। रियल एस्टेट कारोबारी की जेब में रखा मोबाइल अचानक से तेज धमाके के साथ फट गया। हाथ एवं जांघ के बुरी तरह से जख्मी हो जाने की वजह से कारोबारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धमाके के साथ फटे मोबाइल के परखच्चे उड़ गए है। कारोबारी की तहरीर पर पुलिस मोबाइल निर्माता कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई है। जनपद के महुआ खेडा थाना क्षेत्र के रियल स्टेट कारोबारी प्रेम राज सिंह ने आज रविवार को दी गई पुलिस तहरीर में कहा है कि वह जिस समय अपने घर पर मौजूद था तो अचानक उसकी पेंट से धुआं निकलने लगा। जब तक धुआं निकलने का कारण समझ में आ पाता उस समय तक जेब में रखा मोबाइल फट गया।
कारोबारी ने मोबाइल को निकालकर तुरंत बाहर फेंक दिया। जेब से मोबाइल फेंकने के बाद भी उसके भीतर से तकरीबन 10 से 15 मिनट तक धुआं निकलता रहा। मोबाइल में हुए धमाके से कारोबारी के बाएं हाथ का अंगूठा जख्मी हो गया है और बाई तरफ की जांघ में भी गंभीर चोट आई है। जख्मी हुए कारोबारी को परिजन अस्पताल में ले गए। पीड़ित के मुताबिक ब्लास्ट की चपेट में आया मोबाइल दो टुकड़ों में विभाजित हो गया। वह पिछले एक दशक से एक बड़ी कंपनी का मोबाइल इस्तेमाल कर रहा है, लेकिन हादसे के बाद से अब इस मोबाइल कंपनी से उसका विश्वास टूट गया है। पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।