मोबिल आयल की आग से धधकी दुकान-जिंदा जल गए तीन इंसान

मोबिल आयल की आग से धधकी दुकान-जिंदा जल गए तीन इंसान

मेरठ। मोबिल आयल की दुकान में अचानक धधकी भयंकर आग में जलकर तीन जिंदा इंसानों की मौत हो गई है। अंदर फंसे एक जिंदा इंसान को निकालने के तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। हालांकि मेरठ से पहुंची फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। लेकिन दुकान में आग लगने की घटना से अभी तक भी आसपास के दुकानदारों में दहशत पसरी हुई है। घटना की जानकारी मिलने पर राज्य मंत्री दिनेश खटीक के अलावा जिलाधिकारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।



सोमवार की सवेरे जनपद मेरठ के मवाना कस्बा के सुभाष चौक के पास स्थित मोबिल आयल की दुकान में किन्ही कारणों से आग लग गई। जब तक आग बुझाने के उपाय किए जाते उससे पहले ही मोबिल आयल ने आग पकड़ ली। जिससे दुकान से ऊंची ऊंची आग की लपटें निकलने लगी। बताया जा रहा है कि दुकान के भीतर अवैध रूप से डीजल का भी निर्माण किया जाता था। दुकान के भीतर तमाम पेट्रोलियम पदार्थ होने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। लोगों ने दुकान के काउंटर पर बैठे दुकान स्वामी के एक बेटे ईशान को झुलसी हालत में बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया। इसी बीच चार अन्य लोग दुकान के भीतर फंसे रह गए। आग लगने की जानकारी जब जिला मुख्यालय पर दी गई तो वहां से फायरकर्मी आग बुझाने की 7 गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे। तकरीबन 2 घंटे तक निरंतर आग पर पानी बरसाते हुए फायर कर्मियों ने उसके ऊपर काबू पाया। इसके बाद बुलडोजर की सहायता से दुकान के शटर को तोड़कर अंदर फंसे लोगों को निकालने का काम शुरू किया गया। इस दौरान शादाब और राजा नामक दो युवकों के जले हुए शव बरामद हुए हैं। राजा दुकान मालिक का बेटा है, दूसरा बेटा अभी अस्पताल में भर्ती है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने जिलाधिकारी को फोन करते हुए नाराजगी जताई और कहा कि डीएम साहब आप क्या उस समय आओगे जब मवाना जल जाएगा। दुकान के ऊपर कोचिंग सेंटर भी है। गनीमत इस बात की रही कि आज कोचिंग सेंटर की छुट्टी थी।



Next Story
epmty
epmty
Top