पुलिस हेडक्वार्टर पर भीड़ का हमला- रॉकेट अटैक के बाद गोलीबारी- 5 मरे

पुलिस हेडक्वार्टर पर भीड़ का हमला- रॉकेट अटैक के बाद गोलीबारी- 5 मरे

इंफाल। बिष्णुपुर में अंजाम दिए गए रॉकेट अटैक के बाद हुई गोलीबारी की घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई है। भड़की हिंसा के चलते दो समुदाय में हुई गोलीबारी की चपेट में आकर मरने वालों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है।

शनिवार को इंफाल में अंजाम दी गई भारी भीड़ द्वारा मणिपुर राइफल्स हेडक्वार्टर पर हमला कर दिया गया है। सुरक्षा बलों की ओर से की गई जवाबी कार्यवाही की चपेट में आकर पांच लोग घायल हुए हैं।

जिरिबाम में पहली घटना जिला हेडक्वार्टर से तकरीबन 7 किलोमीटर दूर अंजाम दी गई है, जहां संदिग्ध पहाडी उग्रवादियों ने एक घर के भीतर घुसकर सो रहे बुजुर्ग को गोली मारकर हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया है, जिसकी पहचान कुलेंद्र सिंघा के रूप में हुई है जो अकेले ही घर के भीतर रहता था।

बुजुर्ग की हत्या के बाद जिरीबाम में फडकी हिंसा के चलते कुकी एवं मेतैई समुदाय के बीच आमने-सामने की गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई है। इलाके में सवेरे से ही लगातार गोलियां चलने की खबरें मिल रही है, जिसके चलते मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है।

Next Story
epmty
epmty
Top