मनरेगा घोटाला- 8 अफसर व कर्मचारी सस्पेंड- शमी की बहन एवं बहनोई..

अमरोहा। मनरेगा में हुए मजदूरी घोटाला मामले को लेकर प्रशासन की ओर से लिए गए बड़े एक्शन के अंतर्गत तीन पंचायत सचिव समेत आठ अफसर एवं कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। मनरेगा में मजदूरी हड़पने वाले क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बहन एवं बहनोई से वसूली की जाएगी।
जिलाधिकारी निधि गुप्ता ने जनपद के मनरेगा विभाग में हुए मजदूरी घोटाला मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए तीन पंचायत सचिव सहित आठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है। जिलाधिकारी ने तत्कालीन क्षेत्र पंचायत अधिकारी रही प्रतिभा अग्रवाल के खिलाफ भी कार्यवाही करने के लिए शासन को चिट्ठी लिखकर भेजी है। इस मामले में प्रधान का बैंक खाता जिला अधिकारी द्वारा सीज कर दिया गया है।
जिलाधिकारी की ओर से गठित की गई तीन सदस्यीय टीम द्वारा दो दिन पहले डीएम को सौंपी गई रिपोर्ट में पता चला कि क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बहन एवं बहनोई समेत 18 व्यक्तियों ने फर्जी मनरेगा कार्ड बनवाकर 868000 प्राप्त किये।
जिला अधिकारी ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज करते हुए अब इन लोगों से पैसों की वसूली के निर्देश दिए हैं।