एमएलसी चुनाव- सपा प्रत्याशियों ने भरे पर्चे- अखिलेश रहे नदारद
लखनऊ। समाजवादी पार्टी की ओर से उम्मीदवार बनाए गए पार्टी नेताओं ने अपने नामांकन पत्र दाखिल कर दिए हैं। सपा कैंडिडेटों के पर्चे दाखिल करने के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मौके से नदारद रहे हैं।
बृहस्पतिवार को समाजवादी पार्टी की ओर से विधान परिषद इलेक्शन के लिए उम्मीदवार बनाए गए पूर्व एमएलसी रामजतन राजभर एवं रामकरण निर्मल ने पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में अपने अपने नामांकन दाखिल कर दिए हैं। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जिस समय अपने नामांकन भरकर रिटर्निंग ऑफिसर के पास जमा करा रहे थे उस समय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का दूर तक भी कोई पता नहीं थ। समाजवादी पार्टी ने मऊ के रहने वाले पूर्व एमएलसी रामजतन राजभर को अपना उम्मीदवार बनाकर पूर्वांचल में अति पिछड़े वर्ग में शामिल राजभर जाति के लोगों के वोट बैंक को संभालने की कोशिश की है।
उधर कौशांबी के रहने वाले रामकरण निर्मल जो धोबी बिरादरी से हैं, उन्हें उम्मीदवार बनाकर समाजवादी पार्टी के आलाकमान ने युवाओं को खुद से जोड़े रखने की रणनीति तैयार की है। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के मुख्य सचेतक मनोज पांडे, नरेश उत्तम पटेल, रविदास मेहरोत्रा, विधायक राम अचल राजभर, वीरेंद्र यादव आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।