विधायक के भतीजे ने बाइक सवार को मारी कार की टक्कर- युवक की मौके....

विधायक के भतीजे ने बाइक सवार को मारी कार की टक्कर- युवक की मौके....

पुणे। कार में सवार होकर पुणे- नासिक राष्ट्रीय राजमार्ग पर विपरीत दिशा में फर्राटा भर रहे विधायक के भतीजे ने 19 साल के बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सत्तारूढ़ सरकार के विधायक के भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है।

महाराष्ट्र के पुणे- नासिक राष्ट्रीय राजमार्ग पर रेड रोज की एक और घटना को अंजाम देते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अजीत पवार गुट के विधायक दिलीप मोहिते पाटील के भतीजे ने बाइक सवार युवक को कार की टक्कर मारते हुए मौत के घाट उतार दिया है।

मिल रही जानकारी के मुताबिक राज्य में सत्तारूढ़ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सरकार को समर्थन दे रही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अजीत गुट के विधायक दिलीप मोहिते पाटील का भतीजा मयूर मोहित शनिवार की देर रात टोयोटा फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार होते हुए उसे गलत दिशा में दौड़ा रहा था। सामने से आ रहे बाइक सवार को उसने जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते सड़क पर गिरे 19 वर्षीय युवक की मौके पर मौत हो गई।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी भाजपा विधायक के भतीजे को अरेस्ट कर लिया है।‌ पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। भतीजे द्वारा की गई दुर्घटना को लेकर विधायक का कहना है कि उसका भतीजा मौके से भागा नहीं था। उन्होंने इस बात पर भी खुद ही जोर दिया है कि घटना के समय गाड़ी चलाते वक्त उनका भतीजा नशे में टल्ली नहीं था।

इस मामले में विधायक के भतीजे की कारगुजारी इस बात को पूरी तरह से दर्शाती है की किस तरह मान्य उसके परिवार के लोग यातायात एवं अन्य कानून के साथ खिलवाड़ करते हुए अपनी मनमर्जी के मुताबिक अपने काम को अंजाम देते हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top