MLA का जलवा- कोतवाल की कुर्सी पर बैठकर थानेदार को फटकारा

बहराइच। भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने कोतवाली पहुंचकर थानेदार की कुर्सी पर विराजमान होते हुए कोतवाल को जमकर फटकार लगाई और नगर पालिका के अध्यक्ष को थाने के भीतर नहीं घुसने की हिदायत दी। वीडियो के सामने आते ही समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर भाजपा सरकार पर हमला बोला है।
मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के विधायक रामनिवास वर्मा का कोतवाल की कुर्सी पर बैठकर थानेदार के ऊपर रौब झाड़ने का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में विधायक कोतवाल की कुर्सी पर बैठकर थानेदार को ही फटकार लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। विधायक कह रहे हैं कि थाने के अंदर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष को बिल्कुल भी घुसने नहीं दिया जाए। थाने के भीतर अध्यक्ष आने पर प्रतिबंध लगाए और अगर वह थाने में घुसते हैं तो मुझे बताएं। फिर मैं उन्हें बताऊंगा।
वीडियो वायरल होते ही समाजवादी पार्टी ने इस मामले को दोनों हाथों से लपकते हुए ट्वीट कर भाजपा सरकार पर हमला बोला है। बताया जा रहा है कि नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अब्दुल वाहिद ने तकरीबन एक महीने पहले भाजपा विधायक रामनिवास वर्मा पर वर्चस्व को लेकर टिप्पणी कर दी थी। जिसे लेकर नाराज हुए विधायक नानपारा कोतवाली में जा पहुंचे थे।