एमएलए के घर में लगी आग-मकान के बाहर हताश दिखे विधायक
नई दिल्ली। आग ने अपना कहर बरपाते हुए तृणमूल कांग्रेस के विधायक के आवास को अपनी चपेट में ले लिया। आग की ऊंची लपटों को देखकर विधायक घबराते हुए परिजनों के साथ घर से बाहर आ गए। सूचना पर पहुंचे फायरकर्मियों ने आग पर काबू पाने के लिए पानी की बौछारें की। आग लगने से बुरी तरह से घबराये हुए विधायक मकान के बाहर ही हताशा की हालत में बैठे रहे।
West Bengal: Fire breaks out at TMC MLA Madan Mitra's residence in Kolkata
— ANI (@ANI) June 8, 2021
This is my ancestral house. Suddenly I saw a massive storm of arson & immediately understood that some serious incident of fire has taken place. The entire family has come out safely: Madan Mitra pic.twitter.com/VdeE4m1Cpc
मंगलवार की सवेरे दक्षिण कोलकाता के भवानीपुर इलाके में स्थित तृणमूल कांग्रेस के विधायक मदन मित्रा के घर में आग लग गई। सूचना मिलते ही तीन दमकल वाहनों को आग बुझाने के लिए विधायक के आवास पर भेजा गया। आग की चपेट में आकर किसी के हताहत होने की अभी जानकारी नहीं है। मकान के एक कमरे में आग लगी देखकर एमएलए मदन मित्रा अपने परिवार के सदस्यों को साथ लेकर घर से बाहर आ गए। बाद में घबराए हुए विधायक मकान के बाहर ही हताशा की मुद्रा में बैठकर घर में लगी आग से स्वाहा होते सामान को देखते रहे। दमकल विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक समझा जा रहा है कि विधायक के मकान में आग लगने की वारदात बिजली के तारों में हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से हुई है। अधिकारी ने कहा है कि हालांकि आग लगने के असली कारणों का अभी हमें पता नहीं है। लेकिन आशंका इस बात की है कि विधायक के आवास में लगे एक प्यूरीफायर में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी है। बहरहाल घटना की अभी जांच की जा रही है।