प्रचार करने जा रही एमएलए की गाड़ी पलटी- विधायक समेत 3 की ऐसी हालत
कन्नौज। समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार का प्रचार करने के लिए जा रही एमएलए की गाड़ी तेज रफ्तार के चलते सड़क पर पलट गई। हादसे में घायल हुई एमएलए और उनके दो अन्य साथियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रविवार को समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल अपने समर्थकों के साथ कार में सवार होकर मैनपुरी लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के सिलसिले में चुनाव प्रचार करने के लिए जा रही थी। कौशांबी जनपद की चायल विधानसभा सीट की विधायक की तेजी से दौड़ रही कार जब लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर तिर्वा के समीप पहुंची तो अचानक से चालक कार के ऊपर से अपना नियंत्रण खो बैठा। हालांकि चालक ने कार को नियंत्रण में लेने की हर संभव कोशिश की लेकिन कार उसके काबू में नहीं आ सकी और वह सड़क पर पलटी खा गई। कार के सड़क पर पलटते ही भीतर बैठे लोगों में बुरी तरह से चीख-पुकार मच गई। राहगीरों के अलावा आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना देते हुए पलटी कार के भीतर फंसी विधायक पूजा पाल एवं उनके दो अन्य साथियों को बाहर निकाला। इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल में भिजवाया जहां चिकित्सकों ने तीनों का उपचार शुरू कर दिया है। इस बीच समाजवादी पार्टी के नेताओं को जब इस हादसे की जानकारी मिली तो वह पार्टी एमएलए की कुशलक्षेम लेने के लिए अस्पताल पहुंच गए।