विधायक ने विद्युत अधिकारियों से की वार्ता- कही यह बात
हरिद्धार। बिजली की समस्या को लेकर कोल्हू स्वामी और किसान खानपुर विधायक उमेश कुमार से मिले। उमेश कुमार ने समस्या सुनने के बाद ऊर्जा सचिव से वार्ता की और किसानों की समस्याओं को हल करने की बात कही। वहीं अधिशासी अभियंता को कार्यालय पर बुलाकर उनसे भी वार्ता की।
आपको बता दें कि बिजली विभाग ने कोल्हुओं को कमर्शियल कनेक्शन लेने के नियम जारी किए हैं लेकिन कोल्हू स्वामी कमर्शियल मीटर रीडिंग के अनुसार बिजली का बिल देने में असमर्थता जता रहे हैं। इसके बाद विभाग द्वारा कोल्हुओं पर लगातार कारवाई भी की जा रही है। वहीं इसी समस्या को लेकर किसान और कोल्हू स्वामी खानपुर विधायक उमेश कुमार से मिले।उन्होंने कहा कि बिजली विभाग किसानों पर आर्थिक बोझ डाल रहा है ज्यादातर कोल्हू किसान संचालित करते हैं और अपने घर का गुजारा करते हैं लेकिन अब इसकी बिजली कामर्शियल हो जाएगी तो इतना भारी भरकम बिल देने में किसान असमर्थ होंगे। किसानों ने कहा कि मजबूरन उन्हें कोल्हू बंद करने पड़ेंगे। खानपुर विधायक ने ऊर्जा सचिव से फोन पर वार्ता की और इसके साथ ही मौके पर अधिशासी अधिकारी ग्रामीण आशुतोष तिवारी से भी वार्ता की। उमेश कुमार ने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारियों से वार्ता की गई है कि किसानों का उत्पीड़न न किया जाए कोल्हुओं पर चलने वाली बिजली को यथा स्थिति रखा जाए।