लवली शर्मा के लिए गठबंधन में आई दरार को पाट गए विधायक अनिल

लवली शर्मा के लिए गठबंधन में आई दरार को पाट गए विधायक अनिल

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के चुनाव में सपा व राष्ट्रीय लोकदल के बीच आई दरार को विधायक अनिल कुमार ने प्रयास करते हुए समाप्त कर गठबंधन प्रत्याशी लवली शर्मा की राह आसान कर दी है।

गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर नगर पालिका परिषद के लिए राष्ट्रीय लोकदल और समाजवादी पार्टी के नेता अपने अपने सिंबल पर चुनाव लड़ने के लिए तैयारी कर रहे थे लेकिन समाजवादी पार्टी जातीय समीकरण को साधते हुए लवली शर्मा को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया था। लवली शर्मा समाजवादी पार्टी के नेता राकेश शर्मा की पत्नी है। लवली शर्मा के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी घोषित होते ही राष्ट्रीय लोकदल नाराज हो गया था। चुनाव प्रचार के दौरान भी राष्ट्रीय लोक दल के पदाधिकारी चुनाव प्रचार से दूरी बनाकर रखे हुए थे।

इसी बीच राष्ट्रीय लोकदल के पुरकाजी सीट से विधायक अनिल कुमार ने रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की। भरोसेमंद सूत्रों का कहना है कि रालोद विधायक अनिल कुमार ने राकेश शर्मा के पक्ष को रखते हुए कहा कि राकेश शर्मा की पत्नी लवली शर्मा मुजफ्फरनगर नगर पालिका परिषद में अच्छा चुनाव लड़ रहे हैं । इसके साथ ही रालोद मुखिया अजीत सिंह जब मुजफ्फरनगर लोकसभा से चुनाव लड़े थे तब राकेश शर्मा की उस चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका और खतौली विधानसभा के उपचुनाव में राकेश शर्मा और उनकी टीम के द्वारा किए गए कार्य को विधायक अनिल कुमार ने चौधरी जयंत सिंह के समक्ष रखा।

बताया जाता है कि इसके बाद राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने मुजफ्फरनगर के रालोद नेताओं को राकेश शर्मा की पत्नी लवली शर्मा के चुनाव में जुटने को कहा। राकेश शर्मा की पत्नी लवली शर्मा के साथ राष्ट्रीय लोकदल के आ जाने से जहां गठबंधन में पड़ी दरार खत्म हो गई है वही लवली शर्मा का चुनाव मजबूती की तरफ बढ़ गया है। इसके साथ ही रालोद के विधायक अनिल कुमार के प्रयास से मुजफ्फरनगर शहर नगर पालिका परिषद के चुनाव में गठबंधन एक मंच पर आ गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top