बुरे फंसे नूंह हिंसा के आरोपी MLA- मुकदमों से सुसज्जित करने की तैयारी
नूंह। विश्व हिंदू परिषद की ओर से 31 जुलाई को निकाली गई बृजमंडल यात्रा के दौरान हुए हमले के बाद भड़की हिंसा के मामले में गिरफ्तार किए गए कांग्रेस विधायक की मुश्किलें अब और अधिक बढ़ने जा रही है। उन्मादी भीड़ को उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए कांग्रेस एमएलए को अब तकरीबन डेढ दर्जन से अधिक मुकदमों में शामिल करने की तैयारी की जा रही है। कम से कम 20 एफआईआर से कांग्रेस एमएलए को अब सुसज्जित किया जा सकता है।
दरअसल हरियाणा की फिरोजपुर झिरका सीट के कांग्रेस विधायक मामन खान को इसी साल की 31 जुलाई को बडकली चौक पर हुई हिंसा को भड़काने के आरोप में पुलिस द्वारा पिछले हफ्ते राजस्थान के अजमेर से गिरफ्तार किया गया था। रिमांड पर लेने वाली पुलिस अभी तक विधायक से पूछताछ करने में जुटी हुई है। जानकारी मिल रही है कि एमएलए अभी तक पुलिस को जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं और पूछे गए अधिकतर सवालों के जवाब में वह रटारटाया जवाब थमा देते हैं कि मुझे नहीं पता या मुझे याद नहीं है।
अब तक मामन खान का नाम चार एफआईआर में शामिल किया जा चुका है। इनमें एक मामला भाजपा नेता से जुड़े तेल मिल में आग लगाने का भी है। गिरफ्तार किये गये विधायक मामन खान के खिलाफ फिलहाल नूंह के नगीना पुलिस थाने में चार मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अब कांग्रेस विधायक को कम से कम 20 मुकदमों से सुसज्जित करने की तैयारी कर रही है। कांग्रेस विधायक पर लगे यह मुकदमे निरंतर उनकी परेशानियों में इजाफा करने का ही काम करेंगे।